सड़क हादसा # मातम में बदल गईं खुशियां, दूल्हे के फूफा सहित दो लोगों की मौत
उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में बारात की एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दूल्हे के फूफा समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे के चलते खुशियां मातम में बदल गई हैं। बताया जा रहा है कि बारात में शामिल कार की ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को शीशगढ़ बरेली निवासी दीपू गुप्ता पुत्र संजीव गुप्ता की बारात पूरनपुर गदरपुर निवासी रामकुमार के वहां आई थी। सांय करीब साढ़े सात बजे बारात लौट रही थी। दूल्हे के फूफा 40 वर्षीय प्रमोद गुप्ता पुत्र लालाराम गुप्ता निवासी बिलासपुर रामुपर, राजीव गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी शीशगढ़, 10 वर्षीय सक्षम गुप्ता पुत्र राजीव गुप्ता, अनंतराम पुत्र अशर्फी लाल निवासी शीशगढ़ व चालक 26 वर्षीय शिवम निवासी महेंद्र नगर नेपाल के साथ अल्टो कार संख्या यूपी 25 बीपी-7665 से वापस लौट थे। गदरपुर तहसील के पास हाइवे में ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। चालक सहित सभी कार में ही फंसे रहे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रमोद व शिवम को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजीव व सक्षम को रुद्रपुर रेफर कर दिया। दुर्घटना के कारण बारात की खुशी मातम में बदल गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।