बनबसा

सेना छावनी की तारबाड़ में फंसा गुलदार

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। क्षेत्र में स्थित सेना छावनी की तारबाड़ में रविवार को एक तेंदुआ फंस गया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के बचाव दल ने तेंदुए को तारबाड़ से सकुशल निकाला। तराई पूर्वी वन प्रभाग के रेंजर आरएस मनराल ने सेना छावनी के पश्चिमी छोर के जंगल से उसके छावनी क्षेत्र में पहुंचने की आशंका जताई। छावनी में तेंदुआ देख सेन्य कर्मी भी सकपका गए। छावनी क्षेत्र होने के कारण सेना ने वहां वनकर्मियों के अलावा किसी अन्य को नहीं आने दिया। बताया कि तेंदुआ स्वस्थ है। उसके शरीर पर किसी तरह की चोट नहीं है। उसकी उम्र करीब पांच वर्ष आंकी गई है। बेहतर सुरक्षा और निगरानी के लिए तेंदुए को रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेज दिया गया है। वहां तेंदुआ विशेषज्ञों की देखरेख में रहेगा। जरूरत पड़ी तो समुचित उपचार भी किया जाएगा।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड