चम्पावत जिले के बाराकोट की 108 एंबुलेंस दो सप्ताह से पड़ी है खराब
बाराकोट ब्लॉक की 108 एंबुलेंस करीब दो सप्ताह से ठप है। आपात वाहन के खराब होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जन प्रतिनिधियों ने जल्द वाहन को ठीक न कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बाराकोट के ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदाबल्लभ बगौली, प्रहलाद सिंह अधिकारी, प्रकाश अधिकारी, सुनील वर्मा, दीपक भंडारी, सुनीता विश्वकर्मा, संजय वर्मा आदि का कहना है कि बाराकोट का 108 वाहन 29 मई से खराब होकर तड़ाग के पास सड़क किनारे लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ है। आपात सेवा वाहन खराब होने से मरीजों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। बगौली का कहना है कि वाहन खराब होने से लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। अराजक तत्वों की ओर वाहन को नुकसान पहुंचाने का भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने जल्द आपात वाहन को सही कर इसकी सेवा शुरू करने की मांग की है।
बाराकोट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.मंजीत सिंह ने बताया है कि बाराकोट अस्पताल का 108 वाहन करीब 16 दिनों से खराब पड़ा हुआ है। सही करने के लिए पिथौरागढ़ से मेकेनिक आए थे लेकिन अभी तक वाहन ठीक नहीं हो सका है। बाराकोट के लिए करीब चार दिन पूर्व दूसरी 108 आपात सेवा भेजी गई है, जिसमें अभी तक कुल 30 केस अटेंड कर लिए हैं।