नवीनतम

कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने पर 138 का चालान काटा, आठ वाहन किए सीज

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। कोरोना की वजह से लगे कोविड कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस लगातार चालानी कार्यवाही कर रही है। बावजूद इसके लोग बेवजह घरों से ​बाहर निकलना बंद नहीं कर रहे हैं। ऐसे ही लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। टनकपुर में पुलिस सीओ अविनाश वर्मा व चम्पावत में सीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार गश्त कर रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। सभी थाना क्षेत्रों में भी कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस ने कल सोमवार को लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले, बिना मास्क पहने ही बाजार क्षेत्र में घूमने वाले एवं बाजार बंद के बाद भी अनावश्यक रूप से बाजार क्षेत्र में घूमने वाले 138 लोगों का चालान किया। साथ ही आठ वाहनों को सीज किया। पुलिस ने बगैर मास्क पहने घूम रहे लोगों को मास्क भी वितरित किए।


पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव हेतु भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। कहा है कि जिन व्यक्तियों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाएगा उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही यह भी कहा है कि जनपद चम्पावत पुलिस से किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए तथा आपके क्षेत्र अंतर्गत यदि किसी दुकानदार द्वारा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर दुकान खोली जाती है या राशन, फल-सब्जी, दूध, दवाइयां, मेडिकल उपकरणों या अन्य वस्तुओं में अधिक रेट या कालाबाजारी की जाती है तो उसकी सूचना जनपद चंपावत पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112, 05965230607, 9411112984 पर सूचना दें।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड