टनकपुर के ग्राम छीनीगोठ में खुला 13वां नागरिक पुस्तकालय

टनकपुर। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों से टनकपुर की ग्राम सभा छीनीगोठ में भी सिटीजन लाइब्रेरी खुल गई है। जिसका शुभारंभ एसडीएम हिमांशु कफल्टिया व ग्राम प्रधान पूजा जोशी ने संयुक्त रूप से किया। मालूम हो कि एसडीएम कफल्टिया ने शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल करते हुए टनकपुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जनसहयोग से करीब एक दर्जन पुस्तकालय स्थापित कर दिए हैं। इनमें 2500 बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। अभी तक 4 दर्जन से अधिक बच्चे प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हो चुके हैं। छीनीगोठ में स्थापित किए गए पुस्तकालय की लागत 90 हजार रुपये के लगभग है। उद्घाटन अवसर पर एसडीएम ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने सभी से तैयारी के दौरान शिक्षा की ओर ध्यान केंद्रित करने को कहा। ग्राम प्रधान पूजा जोशी ने उप जिला अधिकारी हिमांशु कफल्टिया एवं समस्त सहयोगियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन त्रिलोचन जोशी ने किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी पिंकी, बंशीधर चौड़ाकोटी, विजय सिंह बिष्ट, संजय चौड़ाकोटी, सोनू बोहरा, राकेश बिष्ट, हिमांशु ओली, दीपा जुकरिया, कमल भंडारी, सोनू चौड़ाकोटी, पंकज, भूपेश, मनोज, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में तैनात शशांक पांडे, ब्रजेश जोशी, जीवन सिंह नेगी, अन्य मौजूद रहे।
मालूम हो कि छीनीगोठ से पहले टनकपुर तहसील, टनकपुर नगर पालिका, पंचायत बनबसा, सल्ली, सूखीढांग, तलियाबांज, डांडा, बुड़म, ऊचौलीगोठ फागपुर, पूर्णागिरी और में नागरिक पुस्तकालय स्थापित किए जा चुके हैं। ज्ञान का उजाला देने वाले इन मंदिरों की शुरुआत टनकपुर के एसडीएम और उत्तराखंड पीसीएस 2016 बैच के टॉपर हिमांशु कफल्टिया ने नवंबर 2020 में की थी। इन पुस्तकालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एनसीईआरटी, सामान्य अध्ययन, विषयगत किताबों के अलावा साहित्य और प्रेरणा देने वाली पुस्तकें हैं। अब तक इन पुस्तकालयों का लाभ ले चुके सात छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हो चुका है। इनमें एक युवक आशु पंत ने इसी साल यूपीएससी की परीक्षा पास की है। वहीं सिटीजन लाइब्रेरी तहसील में अध्ययनरत पंकज पांडे एवं विजय सिंह बिष्ट का यूके एसएससी की परीक्षा में चयन हुआ है।


टनकपुर सिटीजन लाइब्रेरी अध्ययनरत पंकज, विजय का हुआ यूकेएसएससी में चयन
टनकपुर। मां पूर्णागिरि तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा स्थापित सिटीजन लाईब्रेरी में अध्ययनरत छात्र पंकज पांडे सहित अन्य लाइब्रेरी में अध्ययन विजय सिंह बिष्ट का यूकेएसएससी में चयन हुआ है। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया, गुंजन शर्मा कफल्टिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, रोहिताश अग्रवाल, धर्मेन्द्र चंद ने चयनित तीनोंं छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
किताब पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के साथ संसाधन की कमी वाले युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मंच देना नागरिकों के सहयोग से चलने वाले इन पुस्तकालयों का असल उद्देश्य है। इसीलिए इन पुस्तकालयों के संचालन और देखरेख का जिम्मा भी खुद यहां पढ़ने वाले उठाते हैं। उसी क्रम में आज तहसील क्षेत्र में 13वीं सिटीजन लाइब्रेरी और प्रदेश स्तर पर हमारी टीम द्वारा 16वीं लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया है। हिमांशु कफल्टिया, एसडीएम टनकपुर
