चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : सेना आयुध कोर की 250वीं वर्षगांठ पर मनाया गया जश्न, सेना के 14 जवानों ने किया रक्तदान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। 119 स्वतंत्र इन्फैंट्री ब्रिगेड समूह ओएमसी ने सेना आयुध कोर की 250वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया। इस अवसर पर रविवार को एक बड़ेखाने का आयोजन किया गया, जिसमें वेटरन्स और उनके परिवारों को भी आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान भी मौजूद रहे। सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सेना के 14 सैनिकों द्वारा रक्तदान किया गया। जिला अस्पताल और सैन्य अस्पताल के डॉक्टरों और चिकित्सा सहायकों की एक टीम ने रक्त संग्रह की व्यवस्था की।

गौरतलब है कि आर्मी ऑर्डनेंस कोर भारतीय सेना का एक सक्रिय कोर है, जिसकी स्थापना 8 अप्रैल 1775 को हुई थी। यह कोर भारतीय सेना को सामग्री और लॉजिस्टिक समर्थन प्रदान करने का कार्य करती है। आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आर्मी ऑर्डनेंस कोर की 250वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक ऐतिहासिक पल को मनाना है। यह आयोजन सेना की एकता और समर्पण को दर्शाता है। बड़ाखाना कार्यक्रम में 119 ओएमसी के अधिकारी, जेसीओ, जवान, अर्द्धसैनिक कर्मचारी, पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, रक्तदान शिविर में एमएच पिथौरागढ़ और जिला अस्पताल के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ, वयोवृद्ध सूबेदार केके जोशी द्वारा रक्त शिविर का उद्घाटन किया गया।

Ad