चम्पावत : यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को लेकर हुआ कार्यशाला का आयोजन, पंजीकरण प्रक्रिया की दी जानकारी

चम्पावत। अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में उत्तराखंड सरकार के यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया के विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रबंधक जन सुविधा केंद्र, चंपावत जसवंत द्वारा यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करना है और किन किन प्रमाणपत्रों को अपलोड करना है, इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करने के साथ साथ पोर्टल संचालित किए जाने का टेक्निकल प्रशिक्षण दिया गया।

उन्होंने विवाह पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे पति पत्नी की फोटो, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड व अन्य वैकल्पिक दस्तावेज में विवाह आमंत्रण पत्र, अतिरिक्त दस्तावेज, उत्तराखंड के निवासी के प्रमाण, पुराना बिजली का बिल, किरायेदार सत्यापन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट पर समस्त स्टाफ के प्रशिक्षुओं को अवगत कराया। इसके अतिरिक्त उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आयु के प्रमाण के रूप में जन्म प्रमाण पत्र, 10 कक्षा की मार्कशीट, पेन कार्ड,पासपोर्ट में से किसी एक को अपलोड किया जा सकता है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 26 मार्च 2010 के बाद हुए विवाहों का पंजीकरण यूसीसी पोर्टल पर सभी के लिए अनिवार्य है। एडीएम शर्मा द्वारा जनपद के सभी लोगों से भी यूसीसी पोर्टल में विवाह पंजीकरण करने का भी अनुरोध किया गया है। उन्होंने यह भी बताया की पोर्टल में सभी नागरिकों की जानकारी सुरक्षित/गोपनीय रहेगी। सभी नागरिक अपने स्तर से भी ucc.uk.gov.in या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जा कर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिसके लिए उन्हें मोबाइल लिंक आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, स्थाई निवास, बच्चों के आधार कार्ड यदि हैं तो, पासपोर्ट साइज फोटो व जॉइंट फोटो जैसे दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे ।
इस दौरान कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियो तथा कर्मचारियों ने अपनी अपनी शंका/समस्या व्यक्त कर समाधान पाया। साथ ही कार्यशाला के दौरान एक कार्मिक का विवाह का पंजीकरण किया गया। इस कार्यशाला में ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी तनुजा वर्मा, ई डिस्टिक मैनेजर तनुज रावल सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे।
