पहाड़ के एक ही स्कूल के 22 छात्रों ने पास की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, शिक्षा महानिदेशक ने दी बधाई
बागेश्वर जिले के कपकोट के बच्चों ने साबित कर दिया कि सरकारी विद्यालयों में भी बेहतरीन पढ़ाई होती है। कपकोट के आदर्श प्राथमिक विद्यालय के 22 बच्चों ने एक साथ सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा पास की है। जिसके बाद से देशभर में उनकी प्रतिभा की चर्चा हो रही है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी बच्चों की उपलब्धि पर बधाई दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छठी व 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे थे। जिसका स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित कपकोट आदर्श प्राथमिक विद्यालय के 22 बच्चों ने क्वालिफाई किया है। मालूम हो कि गत आठ जनवरी को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हुई थी। एनटीए ने परीक्षा परीक्षा पास करने वाले छात्रों का स्कोर वेबसाइट पर डाला गया है। अब स्कूलवार मैरिट जारी होने के बाद काउंसिलिंग की तिथि जारी होगी। आदर्श राजकीय प्राथमिक स्कूल कपकोट के 22 छात्रों के चयन ने पूरे देशभर से वाहवाही लूटी है।