देशनवीनतम

सिंगर पवनदीप राजन हेल्थ अपडेट: फोर्टिस अस्पताल में हुई सफल सर्जरी, खतरे से बाहर, ये बोले डॉक्टर

ख़बर शेयर करें -

नोएडा/देहरादून। उत्तराखंड के जनपद चम्पावत निवासी इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार को कार हादसे का शिकार होने के बाद पवनदीप का फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोमवार रात उनकी सफल सर्जरी हुई।

Ad

फोर्टिस अस्पताल प्रशासन के अनुसार पवनदीप राजन की स्थिति फिलहाल सामान्य है। वह पूरी तरह से वह होश में हैं। उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। पवनदीप के संबंध में फोर्टिस अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उन्हें बहुत अधिक चोट लगी हैं। इसलिए फिलहाल वो बोल नहीं पा रहे हैं। पवनदीप अभी इशारों में बात कर रहे हैं। उन्हें विशेष ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। खतरे की कोई बात नहीं है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पवनदीप राजन के भाई अरुण कुमार ने बताया है कि अभी उनको फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि अभी 6 से 7 दिन तक उन्हें अस्पताल में रखना पड़ेगा। स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। डॉक्टरों ने बताया कि अब किसी प्रकार की कोई खतरे की बात नहीं है। परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं। पवनदीप राजन का इलाज चल रहा है।

मालूम हो कि इंडियन आइडल सिंगिग कंपटीशन के विजेता पवनदीप राजन सोमवार तड़के हादसे का शिकार हो गए थे। जिस कार से वो जा रहे थे वो अमरोहा के गजरौला के पास खड़ी कैंटर से टकरा गई थी। इसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पवनदीप राजन को तत्काल इलाज के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें काफी चोटें आई हैं।

Ad Ad Ad