जनपद चम्पावत

पाटी के मंगललेख में कैंटर से बरामद हुआ 234 टिन अवैध लीसा, चालक फरार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। वन विभाग ने लधियाघाटी क्षेत्र से लीसे के 234 टिन लेकर जा रहे यूपी नंबर के एक कैंटर को पकड़ लिया। यह लीसा ट्रक में बने केबिन में छुपाकर ले जाया जा रहा था। कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। वन विभाग ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वन रेंजर हिमालय सिंह टोलिया ने बताया है कि वन विभाग के भिंगराड़ा रेंज की टीम शनिवार रात गोलडांडा बीट के मंगललेख क्षेत्र में गश्त कर रही थी। टीम ने अवैध लीसे से भरा एक कैंटर रोका तो उसका चालक मौके से भाग निकला। तलाशी लेने पर इसमें लीसे से भरे 234 टिन बरामद हुए। इनमें से 142 टिन चोरी के लिए बनाए गए गुप्त केबिन से बरामद हुए जबकि शेष 92 टिन कैंटर के पिछले हिस्से में रखे थे। चालक के फरार होने के कारण आरोपी का नाम पता नहीं चल सका। वन विभाग ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वन विभाग की टीम में वन दरोगा दीवान बोहरा, विनोद प्रकाश जोशी, भुवन भट्ट, मोहन सिंह, यशवंत सिंह आदि थे। इससे पहले अगस्त 2018 को अल्मोड़ा जिले की सीमा से लगे वालिग गांव के पास दो पिकअप से 240 टीन लीसा बरामद हुआ था।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड