चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

बाराकोट : वल्सों के भगवती मंदिर से चोरी हुई 25 साल पुरानी घंटी

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। विकास खंड बाराकोट के वल्सों के भगवती मंदिर के मुख्य गेट से बंधी 25 साल पुरानी घंटी को चोर उड़ा ले गए। मंदिर से घंटी चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। मेला समिति अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने बताया कि मंदिर में रक्षाबंधन पर्व पर महोत्सव और विशाल देवी रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है।

बताया कि बीते रविवार रक्षाबंधन मेले के आयोजन को लेकर हुई बैठक में ग्रामीणों ने सूचित किया कि मंदिर के मुख्य गेट पर लगी घंटी चोरी हो गई है। सोमवार सुबह जब वह मंदिर पहुंचे तो पाया कि 18 किलो वजनी घंटी वास्तव में चोरी हो चुकी है। घंटी चोरी की तहरीर पुलिस को दी जा रही है। बताया कि यह घंटी 25 वर्ष पहले गांव की महिलाओं ने पैसे एकत्रित कर मंदिर में चढ़ाई थी। घंटी चोरी की इस घटना से न केवल ग्रामीणों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है बल्कि क्षेत्र में आक्रोश है। बता दें कि चार दिन पूर्व बाराकोट ब्लाॅक के डोबाभागू के भनरिया और भूमिया मंदिर से अज्ञात चोरों ने मंदिर की घंटियों चोरी कर ली थीं जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

Ad