बनबसा में 25 वर्ष के युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया, मौत हुई
टनकपुर। बनबसा के एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे तत्काल संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार बनबसा की ग्राम सभा फागपुर निवासी मनीष चंद (25) पुत्र गजेन्द्र चंद ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। आसपास के लोगों ने उसे आनन फानन में संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया। जहां डा. उमर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में ले लिया। उप निरीक्षक जीतेन्द्र बिष्ट ने बताया कि युवक के परिजनों से वार्ता के दौरान कोई कारण नहीं बताया गया है। शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
