चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : नगर आजीविका सिलाई सेंटर में 30 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण शुरू

Ad
ख़बर शेयर करें -

दीनदयाल जन आजीविका योजना-शहरी के उपघटक सामुदायिक आधारित संस्थागत विकास उपयोजना

चम्पावत। दीनदयाल जन आजीविका योजना-शहरी के उपघटक सामुदायिक आधारित संस्थागत विकास उपयोजना के तहत नगर पालिका परिषद में गठित SHG (स्वंय सहायता समूह) की व्यावसायिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किये जाने के लिए नगर आजीविका सिलाई सेंटर में 30 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण शुरू हो गया है। शुभारंभ पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने किया। कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं की रोजगार में मददगार बनेगा।

Ad

SHG की 40 महिलाएं आजीविका सिलाई सेंटर में प्रशिक्षण ले रही हैं। समापन 25 फरवरी को होगा। SHG की महिलाओं को आजीविका सुधार के लिए किए जा रहे 30 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्ता की जानकारी दी।
कहा गया कि स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के लिए स्थापित नगर आजीविका सिलाई सेंटर मिल का पत्थर साबित होगा। इस सेंटर में SHG की महिलाएं विभिन्न कपड़े तैयार कर अपनी आजीविका में सुधार कर सकेंगी। प्रशिक्षण 23 जनवरी से 25 फरवरी तक चलेगा।
अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने बताया कि नगर पालिका के तहत वर्तमान में SHG की महिलाओं द्वारा नगर आजीविका केंद्र में निर्मित किये जा रहे उत्पादों की सरहाना करते हुए स्वंय सहायता समूहों द्वारा स्थापित नगर आजीविका सिलाई सेंटर में भी इसी प्रकार के कार्य किये जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभासद प्रेमा चिल्कोटी, मणिप्रभा तिवारी, बबीता प्रहरी पूजा वर्मा, दिनेश चंद्र बर्दोला, गौरव कलोनी, भाजपा नेता सूरज प्रहरी, सनी वर्मा सहित कई सभासद व SHG की महिलाएं मौजूद रहीं।