उत्तराखण्डजनपद चम्पावतटनकपुरस्वास्थ

उत्तराखंड में आज फिर बढ़ गए कोरोना के मामले, चम्पावत जिले में 35 मामले सामने आए, नायब तहसीलदार की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

ख़बर शेयर करें -

देहरादून /चम्पावत। राज्य में कोरोना का कहर जारी है। आज राज्य के सभी 13 जनपदों में कोरोना के 3005 नये मामले सामने आए है। जबकि राज्य में आज 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना का आंकड़ा 360224 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 977 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह अब तक 335677 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज देहरादून में 1224, हरिद्वार में 426, नैनीताल में 431, उधमसिंह नगर में 399, पौड़ी में 106, उतरकाशी में 40, टिहरी में 47, बागेश्वर में 59, अलमोड़ा में 103, पिथौरागढ़ में 44, रुद्रप्रयाग में 20, चम्पावत में 35 और चमोली में 71 मामले सामने आए हैं। आज चम्पावत जिले में कोरोना के 35 मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार टनकपुर में आज सात केस दर्ज किए गए हैं। टनकपुर में नायब तहसीलदार पिंकी आर्या समेत आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड