उत्तराखण्ड

रजिस्ट्रार कानूनगो रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, दाखिल खरिज के मांग रहा था तीन हजार रुपये

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भ्रष्टाचार का एक और मामला उजागर हुआ। पिथौरागढ़ जिले के मुंस्यारी तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक मुनस्यारी तहसील में तैनात रजिस्टार कानूनगो ने एक स्थानीय ग्रामीण से दाखिल खारिज के नाम पर 3000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शनिवार को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों आरोपी रजिस्ट्रार कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल तल्ला जोहार के बोरागांव निवासी धर्म सिंह शाही ने पिछले 23 फरवरी को गांव में एक जमीन खरीदी और एक अप्रैल को वह दाखिल खारिज के लिए तहसील पहुंचे। आरोप है कि दाखिल खारिज कराने के एवज में रजिस्ट्रार कानूनगो धन गिरी ने उनसे तीन हजार रुपये मांगे। जिसकी शिकायत धर्म सिंह शाही ने विजिलेंस ऑफिस में की और एसपी विजिलेंस राजेश भट्ट के नेतृत्व में 8 सदस्य टीम मुनस्यारी पहुंची जहां शिकायतकर्ता क्या हाथों रजिस्ट्रार कानूनगो धनगिरी को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड