चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

जनपद चम्पावत में एक बजे तक 37.44 प्रतिशत मतदान हुआ, राज्य में हुआ है इतना प्रतिशत मतदान

ख़बर शेयर करें -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर नगर और ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया।

जनपद चम्पावत में एक बजे तक 37.44 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 54 लोहाघाट में 34.33 प्रतिशत तथा 55 चम्पावत में 40.86 प्रतिशत मतदान हुआ।

एक बजे तक राज्य की सभी लोकसभा में कुल औसत 37.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नैनीताल- 40.46
हरिद्वार – 39.41
अल्मोड़ा – 32.60
टिहरी – 35.29
गढ़वाल – 36.60

साल 2019 का औसत 36.00 प्रतिशत