हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में लोक निर्माण विभाग के 4.18 करोड़ रुपए हुए खर्च
बीते दिनों कुमाऊं के हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल रैली हुई। इस रैली में उत्तराखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत राज्य में भाजपा के सभी बड़े नेता शामिल रहे। इस रैली के लिये हल्द्वानी शहर को जोरदार तरीके से सजाया गया था। राज्य की भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी। प्राप्त खबरों के अनुसार सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में करोड़ों रुपये खर्च किए। खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लोक निर्माण विभाग द्वारा मंच, सड़क और दीवार बनाने में करीब करीब 4.18 करोड़ रुपए खर्च किए। मंच बैरिकेडिंग, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, एलईडी डिस्प्ले, जनरेटर, साउंड सिस्टम, पीएमओ, सीएमओ, गवर्नर ग्रीन रूम आदि में लोक निर्माण विभाग ने 3.25 करोड रुपए खर्च किए। लोक निर्माण विभाग ने आर्मी कैंट से लेकर रैली के सभा स्थल तक सड़क बनाने और डिवाइडरों की पुताई में 88 लाख रुपए खर्च किए। इसके अलावा दीवारों की पुताई इत्यादि में नगर निगम ने भी खासा बजट खर्च किया। गमले, दीवारों की पुताई टंकी पुताई आदि में लाखों रुपए का खर्च नगर निगम प्राधिकरण द्वारा किया गया। अब ख़बर आ रही है कि प्रधानमंत्री के स्वागत में लगे गमले चोरी हो गये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली से पहले नैनीताल रोड पर प्राधिकरण की ओर से डिवाइडर पर लगाए गए 16 गमले चोरी होने की ख़बर आ रही है। कहा जा रहा है कि लगाये गये गमलों में 16 गमले चोरी हो गए हैं। जिसकी तहरीर सहायक नगर आयुक्त द्वारा पुलिस को सौंपी गई है। जिला विकास प्राधिकरण ने नैनीताल रोड और पीएम के मंच के सामने लगाये गये 300 गमलों की कीमत 3.5 लाख रुपए बताई जा रही है।