अल्मोड़ानवीनतमहादसा

अल्मोड़ा : डीनापानी में सड़क धंसने से मलवे में दबे 4 लोग, एक की मौत हुई

Ad
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। सड़क निर्माण कार्य के दौरान मलबा खिसकने से काम पर लगे चार मजदूर मलबे मे दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार डीनापानी क्षेत्र के मैचौड़ के पास बीते मंगलवार को कुछ मजदूर सड़क निर्माण के कार्य में लगे हुए थे। जहां पर सभी सामान्य तरीके से काम कर रहे थे। इस दौरान ऊपरी हिस्सा ढहकर नीचे गिर गया। मलबे के नीचे गिरते ही चार मजदूर इसकी चपेट में आकर दब गए। घटना को घटित होता देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी।

Ad

मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ने कुछ मिनटों तक मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने पहले तीन मजदूरों को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला। जबकि चौथे मजदूर का निचला हिस्सा मलबे मे दब गया था। जिसे निकालने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन उसे निकालने में काफी समय बीत गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

हादसे का शिकार हुए तीन मजदूरों को उपचार के लिए बेस अस्पताल अल्मोड़ा भेजा गया है। तीनों मजदूरों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हालांकि वह खतरे से बाहर हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त थे या नहीं। स्थानीय लोगों ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है, जिन्होंने निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों को गंभीरता से लागू करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो। बताते चले इस हादसे मे 40 वर्षीय आनंद राम पुत्र मोहन राम निवासी कोटयूड़ा की मौत से उनके परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।

हादसे मे घायल…
— कृष्ण कुमार सिंह मेहता (38) पुत्र मोहन सिंह मेहता निवासी मैचोड़
— भावना मेहता (32) पत्नी कृष्ण कुमार मेहता
— गोपाल राम 45 वर्ष पुत्र बची राम