चंपावतनवीनतमबनबसा

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो लोगों से जब्त किए गए 99 हजार रुपये

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शारदा बैराज चौकी के पास नेपाल राष्ट्र को निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि ले जा रहे दो लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 99 हजार रुपये जब्त किए गए हैं। एसपी देवेंद्र पींचा के आदेश पर भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध गतिविधियों/तस्करी की रोकथाम किए को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय रहती है। सोमवार को शारदा बैराज चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शारदा बैराज के पास सघन चेकिंग के दौरान महेश पुत्र भगवान दास उम्र 44 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 6, रमपुरा, रुद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 69,000 व ताहिर हुसैन पुत्र जाहिद हुसैन, निवासी – नूरी नगर बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 30,000 रुपये नगद बरामद किये। बरामद धनराशि के संदर्भ में पूछताछ में दोनों कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए और ना ही कोई वैध प्रपत्र प्रस्तुत कर पाए। बरामद धनराशि को नियमानुसार भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कस्टम कार्यालय बनबसा के सुपुर्द किया गया है।