चम्पावत : सीएम धामी ने टनकपुर से अमोड़ी तक मोबाइल नेटवर्क व एनएच की हालत पर जताई गहरी नाराजगी, डीएम आए एक्शन मोड पर, बीएसएनएच व एनएच के अफसरों को जारी किए निर्देश
चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 18 अगस्त को आमोड़ी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान टनकपुर से आमोड़़ी के मध्य क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान नेटवर्क के अभाव पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क तत्काल स्थापित की जाने के निर्देश दिए। इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया है कि मुख्य महाप्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड को बीएसएनएल द्वारा संपूर्ण जनपद के 29 स्थानों में 4G टावर स्थापित किया जाने हैं।
बताया है कि इस विषय को जिला टेलीकॉम कमेटी में बार-बार उठाया भी गया है, परंतु संस्था इस ओर से इस सम्बंध में उदासीनता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि जनपद में 29 स्थानों में 4G टावर स्थापित किए जाते हैं तो इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी में काफी हद तक सुधार आ सकेगा। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य महाप्रबंधक भारत दूरसंचार को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रस्तावित सभी 29 स्थानों में 4G टावरों को शीघ्र अति शीघ्र स्थापित किए जाने को लेकर प्राथमिकता से कार्यवाही करने को कहा गया है।
वहीं डीएम ने यह भी बताया है कि टनकपुर से अमोड़ी के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग का किए जाने पर सीएम ने इस बात पर भी गहरी नाराजगी जताई कि 7 एवं 8 जुलाई को क्षेत्र में हुई अतिवृष्टी से राष्ट्रीय राजमार्ग में हुई क्षति को अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है। जबकि अतिवृष्टि को हुए एक माह से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है। राष्ट्रीय मार्ग में जहां एक और जगह-जगह पर मलवा एवं बोल्डर पड़े हैं, वहीं कई जगह पर कटाव होने से सुरक्षा दीवारों पर कैविटीज़ (छेद) बन गई हैं। इन कैविटीज के तत्काल उपचार न किए जाने पर जहां एक और आवागमन असुरक्षित हो रहा है वहीं दूसरी ओर अवशेष वर्षा काल में सड़कों के और अधिक क्षतिग्रस्त होने की संभावना है।
इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग, लोहाघाट को मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में राष्ट्रिय राजमार्ग के अंतर्गत सभी स्थानों से बोल्डर और मलवा हटाये जाने की कार्रवाई करने तथा जिन-जिन स्थानों पर भू कटाव/सड़क कटाव आदि हो रहा है, वहां पर तत्काल उपचारात्मक कार्य प्रारंभ करने को लेकर निर्देशित किया गया है। साथ ही इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को साप्ताहिक रूप से (प्रत्येक शनिवार) की गई कार्यवाही से अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।