उत्तराखण्डनवीनतम

हल्द्वानी का एक बड़ा मामला डीएम के आदेश पर हुआ शांत, लोगों ने सीएम धामी का आभार जताया

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पर्वतीय उत्थान मंच हल्द्वानी में चल रहे विवाद पर आज उस समय विराम लग गया, जब डीएम की ओर से रिसीवर को हटाने का आदेश जारी किया गया। उत्थान मंच के पदाधिकारियों ने इस पर खुशी का इजहार करते हुए सीएम धामी, क्षेत्रीय विधायक व जिला प्रशासन का आभार जताया है।
पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की बैठक में उन सभी लोगों का आभार प्रकट किया गया, जिन्होंने कल मंच परिसर में आकर पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच को अपना समर्थन दिया। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच का एक शिष्ट मंडल कल पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक बंशीधर भगत का आभार प्रकट करने उनके निवास स्थान पर जायेगा। मंच की बैठक में कहा गया कि विधायक बंशीधर भगत ने मंच से रिसीवर हटाने की घोषणा व पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की जमीन पर किसी भी कीमत पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा की सार्वजनिक घोषणा कर पर्वतीय समाज व संस्कृति की रक्षा में बहुत बड़ा योगदान दिया है।
बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर चंद्र शेखर तिवारी ने की। बैठक मैं संस्थापक सदस्य हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि कल मंच में आकर जिन लोगों ने पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की भूमि व संस्कृति को बचाने का संकल्प लिया उनका पर्वतीय समाज हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि हम व्यक्ति गत लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं। यह तो पूरे पर्वतीय क्षेत्र की संस्कृति बचाने की लड़ाई है। पूरे समाज को एकजुट होना होगा। हेमंत बगड़वाल ने कहा कि गोलज्यू के मंदिर में कब्जा करने की कोशिश नाकाम हो गई है। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताया गया। कहा गया कि उन्होंने पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की भावना को समझा। बैठक में 8 जनवरी से 15 जनवरी तक चलने वाले उत्तरायणी कौतिक को भव्य बनाने व उसकी तैयारी पर चर्चा हुई। इस मौके पर भुवन जोशी, एनबी गुणवंत, लीलाघर पांडे, शोभा बिष्ट, कमल जोशी, हेम पाठक, गोपाल बिष्ट, वीरेंद्र गुप्ता, नवीन शर्मा, मधु सांगुड़ी, पुष्पा संबल, सुशील भट्ट, प्रताप चौहान, विनय कुमार आर्या, भूपेंद्र सिंह पांगती, गोविंद बगड़वाल, बीडी पाठक, आनंद सिंह थठोला, पुष्पा नेगी आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad