चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

एनएच पर स्कूटी रपटने से एक घायल, टनकपुर में युवती घायल हुई

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में टनकपुर से चम्पावत की ओर जा रहा निखिल पुत्र चंद्र किशोर उम्र 39 साल निवासी चकरपुर अमरूबैंड के समीप बारिश के दौरान स्कूटी रपटने से घायल हो गया। उसे 108 की मदद से टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया। वहीं दूसरी ओर टनकपुर नगर में मूसलाधार बारिश के चलते एक युवती वंशिता कश्यप पुत्री मुकेश कश्यप उम्र 20 साल निवासी सीमेंट रोड घायल हो गई। घायलों का डॉक्टर नौनिहाल सिंह ने उपचार करने के बाद अवकाश दे दिया। डॉक्टर नौनिहाल सिंह ने बताया कि दोनों लोगों के चेहरे में चोट लगी थी। जिन्हें उपचार के बाद अवकाश दे दिया गया।