जनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

बनबसा के चंद फार्म में गीता धामी के नेतृत्व में चला वृहद पौधारोपण कार्यक्रम, सेवा संकल्प फाउंडेशन की ओर से चलाया जा रहा अभियान

ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। सीएम धामी की पत्नी गीता धामी के सेवा संकल्प फाउंडेशन ने क्षेत्र में वृहद पौधारोपण अभियान चलाया। गीता धामी के नेतृत्व में विशेषकर इस वर्ष पड़ रही भीषण गर्मी के दृष्टिगत पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करना और वृक्षारोपण के महत्व से आम जन को जागरूक करने का संकल्प सिद्ध करने का अभियान चलाया गया। इस क्रम में गीता धामी के नेतृत्व में स्थान-2 पर उक्त संस्था के माध्यम से बृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

आज विधानसभा चम्पावत के ग्राम सभा बनबसा के चन्द फार्म में शिव मन्दिर के समीप वनभूमि और गांव की सड़क के किनारे में फलदार व छायादार वृक्षों के पौधों का रोपण किया। इस मौके पर गीता धामी ने कहा कि चम्पावत प्रकृति की गोद में बसा प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण व आच्छादित है। प्रकृति को और अधिक सुन्दर बनाने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना जरूरी है। वनों को संरक्षित करने के लिए बड़ी संख्या में पेड़ लगाने होंगे, तभी धरा को हरा बनाने का हम सबका संकल्प साकार होगा। गौरव सेनानी संगठन कै. भानी चन्द्र ने कहा कि समाजसेवी गीता धामी के द्वारा प्रकृति के संरक्षण के लिए किये गये वृक्षारोपण व पौध वितरित के कार्यो की सराहना की और भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा किये जा रहे समाजसेवा के कार्यों में निरन्तर हाथ बटाते रहेंगे। समूह की महिला अध्यक्ष सुनीता ने इस अवसर पर कहा कि सेवा संकल्प का ध्येय कार्य की शुरूवात है यह बहुत ही सराहनीय है। इस बृहद वृक्षारोपण कार्यकम में हेमा जोशी, दमन्ती देवी, माधवी धामी, रूकमणी उनियाल, विमला विष्ट, रूची सिंह, ग्राम प्रधान बनबसा सुमन चन्द, सुनिता मुरारी, पूरन मेहरा, कमलेश भट्ट, पुष्कर कापड़ी, मंयक पन्त, जतिन देउपा, लक्ष्मी खोलिया बबली देवी सहित बड़ी संख्या में युवाओं, किकेट खिलाड़ियों, पूर्व सैनिकों तथा आस-पास के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ फलदार आम, लीची, नींबू, अमरूद, चीकू, कटहल, नाशपाती, छायादार फाइकर, बोटल ब्रुस, चितवान प्रजाति के शोभाकारी पेड़ लगाये और सेवा संकल्प की ओर से लगभग 400 पौध भी वितरित किये गये।