दर्दनाक हादसा! 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एसआई अरविंद डंगवाल की हुई मौत
टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर स्थित बगड़धार के पास हुए सड़क हादसे में पुलिस के एक दरोगा की मौत हो गई। एसआई की कार (UK07DA9856) 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला, जिसकी पहचान SI अरविंद डंगवाल के रूप में हुई। वह डाकपत्थर में तैनात थे। इस हादसे से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। स्पेशल ब्रांच में कार्यरत सब इंस्पेक्टर अरविंद डंगवाल की टिहरी नरेंद्र नगर में एक कार हादसे में मृत्यु हो गई, वो डाकपत्थर में तैनात थे। वो छुट्टी पर टिहरी अपने घर गये हुए थे। इससे पहले वो लंबे समय तक LIU में सहसपुर और सेलाकुई में तैनात रहे। अचानक हुई उनकी मृत्यु की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई इस खबर से हर कोई स्तब्ध रह गया।
