उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

मसूरी में भूस्खलन से कोतवाली का एक हिस्सा ढहा, माल रोड पर पसरा मलबा, त्यूणी में सड़क हादसे में दो की मौत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में भारी बारिश के बीच मसूरी कोतवाली का एक बड़ा भाग भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है। मसूरी कोतवाली में बना मां दुर्गा मंदिर भी भूस्खलन की चपेट में आकर धराशाई हो गया। माल रोड़ पर मलबे का ढेर लग गया है। जिससे मसूरी का यातायात भी प्रभावित हुआ है। उधर त्यूणी क्षेत्र में कथियान- डांगुठा मोटर मार्ग पर एक बोलरो खाई में गिर गई। जिससे दो लोगों की मौत हो गई।

मसूरी में बीते दिन बारिश के बाद देर रात को भूस्खलन हुआ। कोतवाली के निचले हिस्से में खड़ी पुलिस कर्मियों की दो मोटर साइकिलें और सड़क पर खड़े 7 रिक्शे भी मलबे की चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। मसूरी कोतवाली के एक भाग और एलआईयू का कार्यालय का भी खतरा पैदा हो गया है। दुर्गा माता मंदिर का पुस्ता भी ढह गया, जिससे मॉल रोड पर मलबे का ढेर लग गया। मॉलरोड़ की दीवार पर बना भगवान बद्रीनाथ का भित्तिचित्र भी टूटकर गिर गया।

उधर त्यूणी में कथियान- डांगुठा मोटर मार्ग पर एक बोलरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। बोलरो वाहन कथियान से ऐठान की ओर जा रहा था। वाहन में चालक सहित दो लोग सवार थे। ऐठान गांव से कुछ दूरी पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। वाहन में खाई में जा गिरा। मृतकों की पहचान त्यूणी तहसील क्षेत्र के ऐठान गांव निवासी जयेंद्र सिंह पुत्र चंदराम (48) और हुकम सिंह (46) पुत्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है। राजस्व पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी भेजा।

Ad