उत्तराखण्डक्राइमचंपावतनवीनतम

चम्पावत : जंगल में आग लगाने की कोशिश पर एक व्यक्ति किया गया गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। अगर आप जंगल में आग लगाने की सोच भी रहे हैं तो सावधान हो जाएं, चम्पावत जिले में वन विभाग की गश्ती टीम जंगल के हर कोने में नजर रखे हुए है। आज गुरुवा को वन विभाग की टीम ने जंगल में आग लगाते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथ दबोचा। वन विभाग ने गिरफ्तारी की कार्यवाही कर जंगल में आग लगाने वालों की सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अब आग लगाने वालों की खैर नहीं।

Ad

वन विभाग की टीम ने आज ग्राम तिलौन पुनेठी निवासी कैलाश सिंह महर (उम्र 48 वर्ष) को दोपहर 3:20 बजे वन पंचायत क्षेत्र में आग लगाते हुए पकड़ा। मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर चतुर सिंह, वन दरोगा मोहित चौड़ाकोटी, वन आरक्षी भुवन चंद्र भट्ट ने ग्रामीण द्वारा लगाई गई आग को फैलने से पहले ही नियंत्रित किया। आरोपी ने घटनास्थल पर ही अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसके खिलाफ कड़ी धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है।

वनग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब वन विभाग सिर्फ गश्त नहीं कर रहा, बल्कि हर गतिविधि पर पैनी निगाह रख रहा है। वन विभाग के विश्वसनीय मुखबिर लगातार जंगल में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी दे रहे हैं। वन कर्मियों को कई क्षेत्रों से लगातार सूचनाएं मिल रही हैं कि कुछ लोग चोरी-छिपे आग लगाने की कोशिश में लगे हैं। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब जंगल में आग लगाने की कोशिश करने वाला कोई भी बच नहीं पाएगा। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति यह सोचता हो कि कोई उसे नहीं देख रहा, तो वह बहुत बड़ी गलती कर रहा है।

जंगल में एक चिंगारी अब जेल तक ले जा सकती है…

अब जंगल या नाप भूमि में आग लगाना दंडनीय अपराध है। इस अपराध में सीधी गिरफ्तारी, जेल और भारी जुर्माना तय किया गया है। वन विभाग अब ड्रोन, कैमरा ट्रैप, गुप्त टीमों और मुखबिर तंत्र के ज़रिए चौबीसों घंटे निगरानी कर रहा है।वन को आग नहीं, सुरक्षा चाहिए। अब जो भी जंगल जलाने की कोशिश करेगा, वह सीधा कानून के शिकंजे में होगा। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को जंगल में आग लगाने वाला दिखाई दे, तो तुरंत वन विभाग या पुलिस को सूचना दें। इस तरह की एक कॉल बड़े नुकसान को रोक सकती है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की सूचना देने वाली की पहचान गुप्त रखी जाएगी। साथ ही उसे विभाग की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।

Ad