पतंजलि के पैक्ड शहद का एक नमूना जांच में फेल, विक्रेता और डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी पर लगा एक लाख का अर्थदंड
पिथौरागढ़। करीब चार साल पूर्व डीडीहाट से एकत्र किये पतंजलि के पैक्ड शहद का एक नमूना जांच में अधोमानक पाया गया है। पैक्ड शहद के लिए गए नमूने में सुक्रोज की मात्रा दोगुनी से अधिक मिली है। न्याय निर्णायक अधिकारी ने डीडीहाट के विक्रेता और रामनगर की डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी पर एक लाख का अर्थदंड लगाया है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शर्मा ने बताया है कि जुलाई 2020 में खाद्य सुरक्षा विभाग ने डीडीहाट स्थित गौरव ट्रेडिंग कंपनी से पैक्ड पतंजलि शहद का नमूना एकत्र कर जांच के लिए रुद्रपुर स्थित प्रयोगशाला भेजा था। जांच के दौरान शहद में सुक्रोज की मात्रा मानकानुसार 5 फीसदी की जगह 11.1 प्रतिशत पाई गई। नवंबर 2021 में विभाग ने संबंधित विक्रेता के खिलाफ वाद दायर किया। शुक्रवार को न्याय निर्णायक अधिकारी और एडीएम डॉ. एसके बरनवाल ने पैक्ड हनी उत्पाद के विक्रेता गौरव ट्रेडिंग कंपनी डीडीहाट पर 40 हजार रुपये और सुपर स्टॉकिस्ट कान्हाजी डिस्ट्रीब्यूटर रामनगर पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।