चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत जिले के चार निकायों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 20 उम्मीदवार मैदान में

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024–25 के तहत गुरुवार को नाम वापसी के दिन अन्तिम तिथि के बाद जिले के चारों नागर निकाय क्षेत्रों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु अन्तिम सूची जारी की गई।

Ad

नगरपालिका चम्पावत में अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी, लोहाघाट में छह प्रत्याशी, टनकपुर में सात प्रत्याशी एवं बनबसा में चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं। चारों नगर निकाय क्षेत्र अन्तर्गत अध्यक्ष पद के लिए कुल 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चम्पावत नगर पालिका अन्तर्गत वार्ड संख्या 4 कनल गाँव में एक ही उम्मीदवार सभासद/सदस्य पद हेतु गौरव कलोनी चुनाव मैदान में होने पर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।

नागर स्थानीय सामान्य निर्वाचन अन्तर्गत जनपद चम्पावत अन्तर्गत कुल 34 वार्डों में से नगर पालिका परिषद् चम्पावत के कुल 9 वार्डों में से (एक निर्विरोध) शेष 8 वार्डों में सभासद/सदस्य के लिए कुल 18 उम्मीदवार, नगर पंचायत बनबसा के 7 वार्डों में सभासद/सदस्य पद के लिए कुल 21 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषद् लोहाघाट के 7 वार्डों में सभासद/सदस्य के लिए कुल 23 उम्मीदवार तथा नगर पालिका परिषद् टनकपुर के 11 वार्डों में सभासद/सदस्य पद के लिए कुल 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आज शुक्रवार 3 जनवरी को उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रतीक आवंटन किया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad