उधमसिंह नगरहादसा

नेपाल से मजदूरों को लेकर हिमाचल जा रहा वाहन खड़े ट्रक से टकराया, दो की मौत हुई

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज। श्रमिक को लेकर नेपाल के जगरकोट से हिमाचल लेकर जा रहा मार्शल वाहन पीलीभीत रोड में ट्रक में जा घुसा। हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई है। शनिवार देर रात करीब ढाई बजे सूचना मिलने पर पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक महिला को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया है। जबकि 14 यात्री चोटिल हुए हैं।

शनिवार की रात करीब ढाई बजे 24 यात्री वाहन में सवार होकर नेपाल के जगरकोट, देहल्क से हिमाचल के कुल्लू मनाली व लेह लद्दाख जा रहे थे। यूपी बॉर्डर में बनी राज्य की सरकडा चौकी पार कर मजदूरों से भरा वाहन जैसे ही पीलीभीत रोड के ग्राम नकटपुरा मलपुरी के पास पहुंचा तो वह बेकाबू होकरसड़क किनारे खड़े यूके06सीबी/5907 में जा घुसा। भीषण हादसा होने के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। तुरंत हादसे की सूचना पुलिस के 112 नंबर पर दी गई। पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर डैमेज हो चुके मार्शल वाहन में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला। घायलों इमरजेंसी वाहन से सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने आठ वर्षीय महादेव पुत्र जमक, 17 वर्षीय पारस पुत्र सुनील को मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिलाषा पांडे ने रतन कुमारी की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया है। हादसे में सोभी राम पुत्र सत्यपाल, शिव शंकर पुत्र श्री कृष्णा, सुनील पुत्र शेती राम, लक्ष्मी पत्नी सुनील, जोगना पत्नी बेगल, कमल पुत्र गंगाराम, शोभित पुत्र अमल, जय बहादुर पुत्र बद्री बहादुर, जमक पुत्र भरौना, झलक बहादुर पुत्र संतोष, रतन कुमारी पत्नी जनक, सोबीन पुत्र सदोह, ममता पुत्री सुनील, करण पुत्र कोमानी समेत 14 घायल लोगों को अस्पताल में उपचार किया है।

पुलिस ने घायलों को किसी तरह से निकाला
सड़क हादसे में मामूली रूप से चोटिल यात्री सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देर रात ही गंतव्य को रवाना हो गए। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। देर रात हुए हादसे के दौरान झमाझम बारिश हो रही थी। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बारिश के बीच हादसे में घायल हुए यात्रियों को किसी के बाद वाहन से बाहर निकाला।