चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

चम्पावत : कैंपर खाई में गिरा, चालक की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय से लगभग 35 किमी दूर खटोली वैला सड़क पर मंगलवार देर रात कैंपर वाहन यूके 03टीए 1681 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इसमें वाहन चालक टीका राम जोशी (50) पुत्र दुर्गादत्त जोशी निवासी वैला घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने चालक को खाई से निकाला और उपचार के लिए निजी वाहन से अमोड़ी अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल पहुंचने से पहले गंभीर घायल रूप से घायल चालक की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंद दिया।

Ad
Ad Ad Ad