खेतीखान क्षेत्र से गुलदार की खाल समेत एक वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार
चम्पावत। लोहाघाट पुलिस की टीम ने खेतीखान क्षेत्र से एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से गुलदार की खाल बरामद की है। आरोपी कटवाल गांव का रहने वाला है।
एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत में वन्य जीवों की तस्करी की रोकथाम को चलाये गए अभियान थंडरबर्ड के क्रम में वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के क्रम में बुधवार को थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम ने खेतीखान क्षेत्र से भगवान सिंह पुत्र लाल सिंह, उम्र 44 वर्ष, निवासी- कटवाल गांव, पो0 धूनाघाट, थाना लोहाघाट के कब्जे से 01 गुलदार की खाल बरामद की गयी। बरामद गुलदार की खाल की लम्बाई 2 फीट तथा चौड़ाई 01 फीट, पायी गयी। आरोपी को वैधानिक कार्यवाही के लिए मय खाल के वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। आरोपी के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम में एसओ मनीष खत्री, एसआई मनोज कुमार सिंह, हे0कानि0 नरेंद्र पाठक, कानि0 दीवान राम व कानि0 मदन नाथ शामिल रहे। वहीं वन विभाग की टीम मेें डिप्टी रेंजर देवीधुरा रेंज गजेंद्र राम कोहली, वन दरोगा रोशन लाल, वन रक्षक पंकज रावल शामिल रहे।