जनपद चम्पावतलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट से गुड़गांव लिए निकला युवक सितारगंज से हुआ लापता

Ad
ख़बर शेयर करें -

करीब एक सप्ताह पहले लोहाघाट से गुड़गांव के लिए निकला युवक सितारगंज से लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि युवक जब सितारगंज पहुंचा था, तब परिजनों से उसकी फोन पर बात हुई थी। इसी वजह से कहा जा रहा है कि युवक सितारगंज या उसके आसपास से लापता हुआ है। युवक के भाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से भाई को खोजने की गुहार लगाई है।

Ad

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा संदेश

खिलानंद जोशी जो कि दिनांक 5/5/2021 से टनकपुर से गुड़गांव को जोब के लिए निकले थे
5 तारीख की शाम को करीबन सात बजे उनके साथ बात हुई थी
उस वक्त भाई खिलानंद ने बताया कि मैं इस समय सितारगंज में पहुंचा हूं।
तथा इसके बाद भाई खिलानंद का कोई अता-पता नहीं है
उनका फोन बंद आ रहा था ।हर जगह कोशिश कर रहे हैं
कहीं से कोई पता नहीं चल पाया है
अतः सभी whatsapp व फेसबुक मित्रों से विनम्र निवेदन की भाई को ढूंढने में मदद करने का कष्ट करें
भाई का पता लगाने में मदद करेगा
जिस किसी भाई को नजर आऐ कृपया निम्न नम्बरो में
सम्पर्क करें ।(9953061366)

  1. SSinger Mahesh JoshiMSinger Mahesh JoshiJoshiभाई
    गुमशुदा_ खिलानंद जोशी

पता_ बगेडी(हैडिंगा) चम्पावत

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड