चंपावतनवीनतम

लोहाघाट के हिटलर मार्केट में हुई चाकूबाजी, एक युवक गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। गुरुवार देर शाम लोहाघाट के हिटलर मार्केट में कुछ लोगों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते चाकूबाजी में बदल गया। जिसमें एक युवक पेट में चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों के द्वारा युवक को हमलावरों से बचाया गया।

जानकारी के मुताबिक रेगडू निवासी केदार सिंह मेहता का किसी बात को लेकर हिटलर मार्केट में ग्रिल बनाने का कारखाना चलाने वाले कैलाश राम नाम के युवक से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर कैलाश व उसके दो तीन साथियों ने केदार पर चाकू और डंडों से हमला कर दिया। हमले में युवक के पेट व अन्य जगह काफी गंभीर चोट लगी। आसपास के लोगों के द्वारा युवक को हमलावरों से बचाया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉ. सुमित जोशी के दिशा निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों ने घायल का उपचार किया। डॉ. जोशी ने बताया युवक के पेट में चाकू जैसी नुकीली चीज से हमला किया गया है। युवक के पेट में पांच टांके लगाए गए हैं। इसके अलावा युवक के शरीर के अन्य हिस्सों में भी काफी जगह चोट लगी है। अन्य हिस्सों में चार टांके लगाए गए हैं तथा उपचार के बाद युवक को जिला चिकित्सालय चम्पावत रेफर किया गया है। वहीं लोहाघाट थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष चेतन रावत ने बताया मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली गई। उन्होंने बताया अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।