टनकपुर

क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर आप नेता ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने विवेकानंद आश्रम तक जाने वाले सूखीढाग— श्यामलाताल मार्ग का पुनर्निर्माण कराए जाने, उचौलिगोठ ग्राम पंचायत की टूटी सड़क की मरम्मत कराए जाने, राजकीय प्राथमिक विद्यालय वार्ड नं 10 टनकपुर में पानी की किल्लत से परेशान छात्रों को राहत देने के लिए विद्यालय परिसर में हैंडपंप लगाए जाने, विद्यालय में सोलर लाइट की व्यवस्था किए जाने, टनकपुर शहर में वार्ड नं तीन तुषार हॉस्पिटल तिराहे पर बीचोबीच हुए गड्ढे की पैचिंग कराए जाने, गैड़ाखाली में जर्जर हुई सड़क को ठीक कराए जाने की मांग उठाई है। इस मौके पर संगठन मंत्री दिनेश रावत व विकास भी मौजूद रहे।

Ad