उत्तराखंड में फिर हुआ हादसा, यहां कार के खाई में गिरने से हुई युवक की मौत


उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। टिहरी जिले में फिर एक हादसा हुआ है। डोबरा- चांठी मार्ग पर एक आई20 कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालक का शव बरामद कर लिया है।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक आज शुक्रवार को जनपद टिहरी की पुलिस चौकी झील द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि डोबरा-चांठी मार्ग पर एक कार गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु टीम की आवश्यकता है। सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वाहन आई 20 कार (UK09B/3922) था जिसमें एक ही व्यक्ति सवार था। व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए 50 मीटर गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन में सवार व्यक्ति का शव बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक की पहचान आलोक थपलियाल उम्र 26 वर्ष S/O श्री खिलानंद थपलियाल निवासी ग्राम पलास डोगर, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।
