चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

सीएम धामी के निर्देशानुसार बनबसा में 4.22 करोड़ से बनेगा अत्याधुनिक दो-मंजिला पुलिस थाना भवन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार चम्पावत के बनबसा में भारत-नेपाल सीमा के निकट जगबुड़ा पुल के पास लगभग 4.22 करोड़ की लागत से एक अत्याधुनिक दो-मंजिला पुलिस थाना भवन का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है। परियोजना के प्रथम चरण में 1.69 करोड़ की राशि स्वीकृत हो चुकी है और टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। निर्माण कार्य अगले माह से प्रारंभ होने की संभावना है।

भूतल पर थाना कार्यालय संचालित होगा, जबकि प्रथम तल पर महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों के लिए आधुनिक आवासीय बैरकों की व्यवस्था की जाएगी। यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण क्षेत्र में होने के कारण न केवल यातायात नियंत्रण और बढ़ती गतिविधियों के सुचारू प्रबंधन में सहायक होगी, बल्कि सीमा क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह पहल पुलिस बल को मजबूत बुनियादी ढाँचा उपलब्ध कराएगी और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और विश्वासपूर्ण वातावरण प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।