चम्पावत-गौड़ी मोटर मार्ग को किमतोली तक जोड़ने की उठी मांग, ईई को सौंपा गया ज्ञापन

लोहाघाट/चम्पावत। गुमदेश क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने चम्पावत-गौड़ी मोटर मार्ग को किमतोली तक जोड़ने की मांग उठाई है। सोमवार को गुमदेश विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष माधो सिंह अधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने लोनिवि के अधिशासी अभियता हितेश कांडपाल को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि जिले की नेपाल सीमा से लगे गुमदेश क्षेत्र में करीब 50 हजार की आबादी रहती है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से जिला मुख्यालय से जुड़ने के लिए गौड़ी होते हुए किमतोली तक मोटर मार्ग की मांग कर रहे हैं। बताया कि वर्ष 2008 में तत्कालीन सीएम बीसी खंडूरी ने शहीद शिरोमणि चम्पावत-गौड़ी-किमतोली मोटर मार्ग की स्वीकृति प्रदान की लेकिन मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मार्ग के सुधारीकरण की स्वीकृति प्रदान कर धनराशि आवंटित कर दी है लेकिन यह कार्य किमतोली से करीब छह किलोमीटर पहले चिल्कोटी खेती तक ही किया जा रहा है। इस कारण गुमदेश की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। लोगों ने जनहित में मार्ग का सुधारीकरण जिला मुख्यालय से किमतोली तक कराए जाने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में सरिता अधिकारी, मोहित पाठक, चांद सिंह बोहरा, मदन कलौनी, देव सिंह धौनी, केशर सिंह, नरेश कुमार, महेंद्र बोहरा, युगल किशोर आदि शामिल रहे।

