चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

जंगलों में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई : सीओ वंदना वर्मा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट/टनकपुर। बाराकोट, लोहाघाट और पाटी के जंगलों में आग की घटनाएं बढऩे पर पुलिस, वन विभाग और ग्राम प्रहरियों की बैठक हुई। इस दौरान जंगलों में लगने वाली आग को नियंत्रित करने पर चर्चा हुई। जंगल में आग लगाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्णय लिया गया।
लोहाघाट थाने में पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस और वन कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीओ ने कहा कि गर्मियों में जंगल में आग लगने की ज्यादा आशंका बनी रहती है। इसलिए सभी विभाग सामंजस्य बनाकर वनाग्नि के नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाएं। कहा कि जिन स्थानों पर आग की घटनाएं अधिक हो रही हैं, उन्हें चिह्नित कर इसमें काबू पाने की रणनीति तैयार करनी होगी। वनों में आग लगाने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में रेंजर दीप जोशी, देवीधुरा रेंजर कैलाश गुणवतंत, एसएसआई चेतन रावत, बाराकोट चौकी प्रभारी अरविंद कुमार, नीरज राणा, पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।

टनकपुर। सीओ शिवराज सिंह राणा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों के साथ गोष्ठी की। जिसमें उन्होंने जंगल में आग लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर सीओ शिवराज सिंह राणा ने कोतवाली में गोष्ठी की। जिसमें टनकपुर वार्ड मेंबर, क्षेत्र के ग्राम प्रधान और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सीओ राणा ने बताया कि इन दिनों जंगल में आग लगने की घटनाएं घटित हो रही हैं। बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति जंगल में सिगरेट या अन्य कोई मादक पदार्थ जलाकर फेंकता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां प्रभारी एसएचओ बीएस बिष्ट, बिचई ग्राम प्रधान पूनम चंद, विशाल सिंह, सुंदर बोहरा, बीडीसी सदस्य अशोक पाल, पूजा टम्टा, योगेश पांडेय, अमित भट्ट, रईस अहमद आदि रहे।