चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

अपर जिलाधिकारी ने किया चम्पावत नगर क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण, गड्ढों को भरने और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा एवं उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य ने नगर क्षेत्र की प्रमुख आंतरिक सड़कों का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जीआईसी कनलगांव मार्ग, गौरल चौड़ मार्ग, जूप रोड, खटकना मार्ग, ललुआपानी मार्ग, ब्लॉक मार्ग, सर्किट हाउस मार्ग तथा हेलीपैड मार्ग सहित अन्य संपर्क मार्गों की स्थिति का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़कों पर बने गड्ढों को शीघ्रता से भरकर सुगम यातायात सुनिश्चित किया जाए, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता बनाए रखने और कार्य के दौरान पूर्ण सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। इस अवसर पर उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (UUSDA) के प्रतिनिधि अंकित आर्य ने बताया कि चम्पावत नगर क्षेत्र में 160 करोड़ रुपये की लागत से पाइपलाइन बिछाकर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत हेलीपैड क्षेत्र में 9 लाख लीटर क्षमता का जलाशय भी बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पाइपलाइन बिछाने के उपरांत संबंधित सड़कों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है, जो अक्टूबर के मध्य तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। हालांकि बारिश के कारण कुछ व्यवधान उत्पन्न हो रहे हैं, परंतु मौसम साफ होते ही कार्य में तेजी लाई जा रही है।

अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पाइपलाइन कार्य के दौरान सड़कों के किनारों का समुचित भरान एवं समतलीकरण भी किया जाए, ताकि आवागमन में कोई परेशानी न हो और दुर्घटनाओं की आशंका को न्यूनतम किया जा सके। निरीक्षण के अंतर्गत खटकना पुल, जूप मार्ग तथा जिला अस्पताल की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति का भी गहन परीक्षण किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता को मार्ग में बने गड्ढों की तत्काल मरम्मत करने तथा असमान सतहों को समतल करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यह मार्ग जिला अस्पताल से जुड़ा हुआ है, जहां से गर्भवती महिलाओं एवं आपातकालीन मरीजों की निरंतर आवाजाही रहती है, अतः इस मार्ग का दुरुस्तीकरण शीघ्रता एवं प्राथमिकता के साथ किया जाए। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के ईई दान सिंह जरमाल, जल संस्थान के एई पवन सिंह, यूपीसीएल समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad