शारदा घाट में स्नान को पहुंच रहे श्रद्धालु, सुरक्षा के लिए अतिरिक्त तैराक पुलिस टीम

टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालु टनकपुर में शारदा नदी व घाट में स्नान के लिए भी पहुंच रहे हैं। गर्मी शुरू होते ही अब शारदा नदी और घाट क्षेत्र में भी स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालु टनकपुर के शारदा नदी व पूर्णागिरि मार्ग में लगे बूम क्षेत्र के शारदा नदी में भी स्नान के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए शारदा नदी व घाट क्षेत्र में अतिरिक्त तैराक पुलिस टीम भी तैनात की गई है। इस बार भी शारदा नदी का रुख घाट क्षेत्र में ना होने के कारण प्रशासन के निर्देश पर सिंचाई विभाग द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर शारदा नदी का रुख शारदा घाट के लिए किया गया है। ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि पालिका हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध करा रही है। नगर क्षेत्र में प्रवेश द्वार, स्वागत द्वार, नगर क्षेत्र में बेहतर लाइटिंग व्यवस्था, सफाई व्यवस्था के साथ ही शारदा घाट में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान पर रखते हुए चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी की गई है।

