चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : अनुराग आर्य ने एसडीएम के रूप में संभाल अपना कार्यभार

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बागेश्वर जिले के कपकोट से स्थानांतरित होकर आए एसडीएम अनुराग आर्य ने चम्पावत जिले में कार्यभार संभाल लिया है। आर्य की छवि एक काम करने वाले ईमानदार अधिकारी के रूप में रही है। पहले यह तहसीलदार के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एसडीएम आर्य ने ऐसे समय में अपना कार्यभार ग्रहण किया है जब उत्तर भारत का प्रमुख पूर्णागिरि मेला पूरे यौवन पर चल रहा है तथा टनकपुर में भी एसडीएम न होने से मंडलायुक्त द्वारा उधार में यहां एसडीएम की अस्थाई व्यवस्था की गई थी। आर्य एसडीएम सदर के अलावा टनकपुर का भी अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर पूर्णागिरी मेला भी संचालित कर रहे हैं। वे पूर्व में भी तहसीलदार के रूप में मेला संचालित कर चुके हैं। उनके आने से मेले की व्यवस्थाओं को गरिमा पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की उम्मीदों को पंख लग गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मेले के उद्घाटन के दौरान ही एसडीएम की कमी को अनुभव करते हुए एक तेज तर्रार एसडीएम के रूप में आर्य को विशेष रूप से यहां भेजा गया है। उनके आने के बाद से ही उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि वर्तमान में एसडीएम नितेश डांगर अकेले पांच तहसीलों का कार्यभार देख रही थीं।

Ad

Ad