प्रशासन ने जगबूढ़ा पुल पर देर रात तक चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान, कई वाहनों का चालान किया, एक निजी बस की सीज


टनकपुर। प्रशासन ने संयुक्त रूप से जगबूढ़ा पुल पर देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया। बाहरी राज्यों से मां पूर्णागिरि धाम आ रहे श्रद्धालुओं के वाहनों की सघन तलाशी ली गई। परमिट आदि की गहनता से जांच की गई। इस दौरान कई वाहनों का चालान किया गया। गुरुवार की रात एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के नेतृत्व में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 14 वाहनों की चालानी कार्रवाई की। साथ ही बगैर परमिट के पूर्णागिरि दर्शन के लिए आई एक प्राइवेट बस को सीज किया गया। एआरटीओ रश्मि भट्ट ने बताया कि देर रात एवं सुबह के वक्त जगबूढ़ा पुल पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें वाहनों के दस्तावेज ना होने के कारण कई वाहनों का चालान कर वाहन स्वामियों से अर्थदंड वसूला गया। चूंकि विगत दिनों तहसील में हुई मेले की बैठक में बिना परमिट के वाहनों की आवाजाही पूर्णागिरि मेले में बंद की गई थी। जांच के दौरान एक बस बगैर परमिट के आ रही थी। जिसे सीज कर दिया गया। चेकिंग अभियान में रोडवेज के एआरएम केएस राणा भी शामिल रहे।

