टनकपुर : कोलकाता की घटना के विरोध में चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ ने किया प्रदर्शन

टनकपुर। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में पीजी दूसरे साल की पढ़ाई कर रही महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या से देशभर में गहरा आक्रोश है। घटना के विरोध में उप जिला चिकित्सालय टनकपुर के चिकित्सकों ने भी आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही विरोध स्वरूप में बांह में काला फीता भी बांधा। सभी ने एक स्वर में आरोपी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई।
बुधवार को सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवाड़ी और डॉ. ललित मोहन रखोलिया नेतृत्व में चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ ने उप जिला चिकित्सालय परिसर में काला फीता बांध विरोध प्रदर्शन किया। विरोध जताने वालों में एसीएमओ डॉ. उमर, डॉ. मानवेंद्र शुक्ला, डॉ. जीतेन्द्र जोशी, डॉ. आफताब आलम, डॉ. वीके जोशी, डॉ. प्रभा जोशी, वार्ड ब्वाय कर्मवीर, लेब टेक्नीशियन मोहित गडकोटी आदि शामिल रहे। चिकित्सकों ने आरोपी संजय रॉय को कठोरतम सजा देने की मांग की है। कोलकाता मेडिकल कालेज की ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ हुई जघन्य वारदात 8-9 अगस्त की रात की है। सुबह 6 बजे चिकित्सक की अर्धनग्न लाश मिली। पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को 10 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1) और 64 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। देश भर के डॉक्टर सत्य से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


