टनकपुर के छीनीगोठ में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
टनकपुर। ग्राम सभा छीनीगोठ में 14 फीट की सड़क पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर बाधित कर दिया था। जिसका लगातार ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा था। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में पहुंच कर इस मामले की शिकायत सीएम के नोडल अधिकारी केडी बृजवाल के समक्ष रही। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय प्रशासन से वार्ता कर तत्काल अतिक्रमण को हटाए जाने की बात कही। जिसके बाद उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया एवं प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्य के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जेसीबी के माध्यम से सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाए गए। प जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि गांव में किए गए अतिक्रमण को हटाकर सड़क मार्ग सूचारू किया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद किया।
