जनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

बनबसा में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने चलाई जेसीबी, सामान को जब्त किया

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। मंगलवार को यहां नो मैंस लैंड समेत यूपी सिंचाई विभाग के अधिकार वाली भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। इससे अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। जेसीबी से अतिक्रमण ढहाया गया। इस दौरान यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी, कर्मियों के अलावा चंपावत प्रशासन, पुलिस, खुफिया तंत्र मौजूद रहा।
बनबसा में एसएसबी के निकट नो मैंस लैंड पर की दो दुकानों के अलावा शारदा बैराज के निकट बेलबंद्धगोठ में पांच आवासीय झाले और तीन गोशाला ध्वस्त किए गए। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि यूपी सिंचाई विभाग ने कई बार सरकारी भूमि पर किए अतिक्रमण हटाने में मदद देने के लिए पत्र लिखा था। मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों को दी गई समयावधि समाप्त होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। यूपी सिंचाई विभाग के शारदा हेड वर्क्स के एसडीओ प्रशांत कुमार वर्मा ने बताया कि पूर्व में दिए नोटिस के बाद सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।

1031 अतिक्रमणकारियों को दिए गए हैं नोटिस

यूपी सिंचाई विभाग के बनबसा स्थित शारदा हेड वर्क्स के अधिकार वाली जमीन पर काबिज 1031 अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए गए हैं। इसमें बेलबंद्धगोठ, बैराज के निकट तालाब क्षेत्र, पंपापुर, शारदा नहर के दोनों ओर की भूमि के अलावा बनबसा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित झोपड़पट्टी शामिल है। झोपड़पट्टी में करीब साढ़े पांच सौ अतिक्रमणकारियों का मामला नैनीताल उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

सिंचाई विभाग ने कई बार अतिक्रमणकारियो को नोटिस तामील किया गया था जब आज अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उन सभी अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई है इसके अलावा एसएसबी चोकी की समीप 5 अतिक्रमणकारियों का हटाकर उनका सामान जप्त किया गया है नियम के अनुसार करवाई अमल पर लाई गई है इसमें दुष्कर्म सम्बंधित कोई मामला नहीं है
आकाश जोशी , एसडीएम मां पूर्णागिरि तहसील टनकपुर