चम्पावत : बुजुर्ग ने अपने ही बेटे पर फायर झोंका, परिजनों ने बताया मानसिक रूप से हैं परेशान
चम्पावत। एक 75 वर्षीय बुजुर्ग पिता जो कि कुछ समय से दिमागी दिक्कत से जूझ रहे हैं ने
अपने ही बेटे पर फायर झोंक दिया। छर्रे लगने से बेटा घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना चम्पावत जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित दुधपोखरा क्षेत्र के पास की है। बताया जा रहा है कि दिमागी परेशानी से जूझ रहे एक बुजुर्ग ने अनजाने में अपने ही बेटे पर फायर झोंक दिया। हाथ और पांव में छरें लगने के बाद जख्मी बेटे को जिला अस्पताल लाया गया। जहां जख्मी व्यक्ति की हाल में सुधार है।
जानकारी के मुताबिक दुधपोखरा गांव के 75 वर्षीय एक व्यक्ति कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान हैं। 5 अगस्त की रात खाना खाने के बाद शोर मचने पर बुजुर्ग लाइसेंसी बंदूक लेकर घर से बाहर निकले। तभी एकाएक उन्हें लगा कि कोई शख्स उन्हें मारने के लिए पिस्टल लेकर आगे बढ़ रहा है। बचाव में उन्होंने फायर झोंक दिया। परिजनों ने कोतवाली में मामले की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि कुछ समय से वे बहकी बातें कर रहे थे और अज्ञात डर से भी सहम रहे थे। बुजुर्ग को 3 दिन पहले परिजन इलाज के लिए खटीमा ले गए थे। उस दौरान भी बुजुर्ग ने चलती कार का दरवाजा खोल दिया था। चम्पावत के कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।