जनपद चम्पावत

लोहाघाट में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, युवा कांग्रेस नेता के निर्माणाधीन मकान को किया सीज

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। प्रशासन की ओर से नगर में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसना फिर से शुरू कर दिया है। जिसके तहत प्रशासन की टीम ने नगर के पंचेश्वर टैक्सी स्टेंड में युवा कांग्रेस नेता की ओर से बनाए जा रहे भवन को सीज कर दिया है। प्रशासन अन्य अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की तैयारी कर रहा है। तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि एसडीएम रिंकू बिष्ट के निर्देश पर पंचेश्वर टैक्सी स्टेंड के पास यूथ कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष चिराग फर्त्याल के सरकारी भूमि में अवैध अतिक्रमण कर बनाए जा रहे मकान को सीज कर दिया है। तहसीलदार ने बताया कि अतिक्रमणकारी को पूर्व में भी अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर दो बार नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अतिक्रमण हटाने के बजाय उसे और बढ़ाया जा रहा था। तहसीलदार ने बताया कि अतिक्रमणकारी के निर्माणाधीन भवन को सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। टीम में थाना प्रभारी मनीष खत्री, राजस्व निरीक्षक महेंद्र ङ्क्षसह चौडिया, राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया, सलमान, अशोक विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।