उत्तराखण्डशिक्षा

टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत मिलेगा​ निशुल्क प्रवेश

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र में स्थित डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्रौधोगिकी संस्थान में वर्ष 2021-22 के बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। बीटेक प्रथम वर्ष में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, मेकैनिकल इंजीनीयरिंग और सिविल इंजीनियरिंग की 60-60 सीटों पर मैरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया होगी। वहीं दूसरी ओर पॉलीटेक्निक और साइंस ग्रेजुएट उत्तीर्ण छात्रों के लिए बीटेक लेटरल एंट्री में (द्वितीय वर्ष) में मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग की रिक्त सीटों पर मैरिट के आधार पर प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। उत्तराखंड सरकार द्वारा 2016 में स्थापित यह प्रौधोगिकी संस्थान उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून का तेजी से उभरता हुआ एक संघटक संस्थान है। हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संस्थान को उच्च स्तरीय संस्थान बनाने की घोषणा की है। कोरोना काल में भी ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा, तकनीकी कार्यशाला और रोजगारपरक कार्यक्रमों द्वारा छात्रों के बेहतर भविष्य को बनाने हेतु संस्थान द्वारा भरसक प्रयास किए गए। संस्थान के निदेशक अमित अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष मुख्यमंत्री वात्सलय योजना के अंतर्गत 01 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 की अवधि में कोरोना व अन्य महामारी से माता, पिता या संरक्षक की मृत्यु हो जाने के कारण 21 वर्ष तक के प्रभावित बच्चों को निकट के राजकीय/स्ववित्तपोषित संस्थानों में स्नातक/स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रमों में नियमानुसार निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। वहीं उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा मैरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और कहा कि कोरोना महामारी में अपने माता पिता या फिर संरक्षक को गंवाने वाले पीड़ित छात्रों को मुख्यमंत्री वात्सलय योजना के तहत इन संस्थाओं में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा। ऐसे बच्चे निशुल्क प्रवेश लेकर अपने भविष्य को सफल की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।

Ad