जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत के नर्सिग कॉलेज में 15 से पहले शुरू हो जाएगी प्रवेश प्रक्रिया

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत के एकीकृत नर्सिंग कॉलेज में 15 फरवरी से पहले प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इस सत्र में बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश किए जाएंगे। कॉलेज में पढ़ाई शुरू होने से जिले के छात्र-छात्राओं को सुविधा मिल सकेगी।
चम्पावत शहर से चार किलोमीटर दूर ताराचौड़ पुनेठी में 23.62 करोड़ रुपये से निर्मित भवन में फिलहाल बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की पढ़ाई होगी। 267 छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले कॉलेज में शुरुआत में पहले साल में एक बैच में 33 छात्र-छात्राओं के दाखिले के लिए काउंसलिंग होगी। भवन, छात्रावास और अन्य जरूरी आधारभूत सुविधाएं जुटा ली गई हैं। कॉलेज का संचालन शुरू होने से छात्र-छात्राओं को नर्सिंग की पढ़ाई के लिए अन्य जगह की दौड़ नहीं लगानी होगी। इससे धन और समय की बचत तो होगी ही, साथ ही पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद अस्पतालों को नर्सिंग स्टाफ भी मिल सकेगा। नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी डॉ. रश्मि रावत कहती हैं कि विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। चम्पावत के नर्सिंग कॉलेज में 15 फरवरी से पूर्व प्रवेश शुरू हो जाएंगे। प्रवेश की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। तीन सहायक प्रोफेसर के अलावा मिनिस्टीरियल और अन्य कार्मिकों की तैनाती की जा रही है।

Ad
https://champawatkhabar.comtanakpur-mining-will-start-in-sharda-from-monday-the-rate-of-minor-mineral-fixed-in-the-meeting-of-mining-businessmen-and-crusher-operators/
Ad