जनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट: सूबेदार जोशी को सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई, सैन्य सम्मान के साथ पंचेश्वर घाट पर होगा अंतिम संस्कार

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। पिछले दिनों भोपाल के राजगढ़ जिले के एनएच पर हुए सड़क हादसे में शहीद हुए सूबेदार केडी जोशी का पार्थिव शरीर मंगलवार की शाम को उनके आवास सेरीगैर पहुंचा। परिजन उनके शव से लिपट कर खूब रोये। आज मंगलवार की सुबह उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। सूबेदार जोशी की अंतिम यात्रा पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ निकाली गई। उनका अंतिम संस्कार पंचेश्वर घाट पर सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।


मालूम हो कि सोमवार सुबह सेना के वाहन और बस के बीच भोपाल के एनएच में हुई भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें सूबेदार केडी जोशी का भी निधन हो गया था। वे मूल रूप से लोहाघाट ब्लॉक के डूंगरी (दिगालीचौड़) के निवासी थे। उनका परिवार वर्तमान में सेरीगैर में रहता है। सूबेदार जोशी का पार्थिव शरीर मंगलवार देर शाम उनके आवास सेरीगैर पहुंचा था। बुधवार सुबह लोहाघाट नगर के सैकड़ो लोग उनके आवास पहुंचे तथा शहीद के आवास से हथरंगीया तक पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ शहीद की अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए। लोग नम आंखों से जब तक सूरज चांद रहेगा किशन तेरा नाम रहेगा के नारे लगा रहे थे। शहीद को अंतिम सलामी देने के लिए पिथौरागढ़ से 12 कुमाऊं के जवान पहुंचे हैं। वहीं इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस मौके पर सचिन जोशी, राजू गड़कोटी, दीपक जोशी, जगदीश जोशी, जीवन सिंह मेहता, मोनू बिष्ट, पुष्कर बोहरा, चंद्र दत्त जोशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।